WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10th Ke Baad Konsa Course Kare 2025- Career Options After 10th?- 10वीं के बाद करें ये कोर्स

10th Ke Baad Konsa Course Kare: अगर आप भी कक्षा 10वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं या कक्षा 10वीं की परीक्षा दे चुके हैं| तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हमें अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए 10th Ke Baad Konsa Course Kare ताकि जिससे हमें आने वाले समय में बेहतर करियर बनाने में आसानी हो| इसके अलावा देखा जाए तो कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के बाद छात्रों के पास कुछ खाली समय बचता है| जिसमें उन्हें नई-नई चीज सीखना चाहिए| तो आईए जानते हैं कि Career Options After 10th जिससे हमारा बेहतर भविष्य निर्मित हो सके|

10वीं बोर्ड की परीक्षा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ होता है| जिसके बाद से हमारे नए भविष्य का निर्माण शुरू होता है| इसलिए 10वीं कक्षा पास करने के बाद हमें सारे फैसले सोच समझकर ही लेना चाहिए| क्योंकि अगर आप थोड़ी भी लापरवाही कर देते हैं| तो आपका पूरा भविष्य अंधकार में हो सकता है| इसलिए कक्षा 10वीं पास करने के बाद आपको इस बात पर अवश्य ध्यान देना है कि आगे क्या करें जिससे बेहतर करियर बनाने में आसानी हो|
10th Ke Baad Konsa Course Kare 2025

10th Ke Baad Konsa Course Kare 2025 – Overview

Name of Article 10th Ke Baad Konsa Course Kare 2025
Who Can Enroll  10th Passes or Appear Candidate
Qualification 10th Pass
Type of article Career after 10th
Detailed Information Read Full Article

10वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स – Best Course List After 10th Pass

हर बच्चे के जीवन में कक्षा 10वीं के बाद यह कठिनाई जरूर आती है कि हमें आगे क्या करना चाहिए जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो| तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कक्षा 10वीं पास करने के बाद कर सकते हैं|
  1. Science, Commerce, Arts स्ट्रीम से कक्षा 11वी और 12वी की पढ़ाई
  2. ITI Course (आईटीआई कोर्स) 
  3. Polytechnic Course (पालीटेक्निक कोर्स) 
  4. Diploma Course (डिप्लोमा कोर्स) 
  5. Paramedical Course (पैरामेडिकल कोर्स) 
  6. Short Term Course (शॉर्ट टर्म कोर्स) 

10वीं के बाद कर सकते हैं कुछ Skill Development Course 

अगर आप सोचते हैं कि आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए इसके साथ में कुछ कमाई के जरिए भी बनाए जाएं| तो आप कुछ क्षेत्रों में नई Skill सीख करके कमाई भी कर सकते हैं – 
  1. इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) 
  2. वीडियो एडिटिंग (Video Editing) 
  3. वेब डेवलपमेंट (Web Development) 
  4. एप डेवलपमेंट (App Development) 
  5. साइबर लॉ (Cyber Law) 
  6. फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) 
  7. थंबनेल डिजाइनिंग (Thumbnail Designing) 
  8. ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designing) 
  9. SEO (Search Engine Optimisation) 
  10. Hotel Management Course 

10वीं के बाद सरकारी नौकरी 

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको जल्द से जल्द सरकारी नौकरी मिल जाए और आपके मन में या ख्वाब है कि आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद ही सरकारी नौकरी के हकदार बन जाए| तो ऐसे में आप कक्षा 10वीं पास करने के बाद भारतीय सेना, रेलवे, बीएसएफ (BSF) एसएससी जीडी (SSC GD) जैसे परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और बेहतर तैयारी करके आप इन नौकरियों को कक्षा 10वीं के बाद ज्वाइन कर सकते हैं|
  1. भारतीय सेना 
  2. Railway Group D
  3. BSF
  4. SSC GD
  5. Post Office 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment