अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग तो 5 साल में पैसे को निवेश करके मात्र 2 गुना बनाना चाहते हैं उन्हें लगता है कि अगर हमारा पैसा डबल हो जाता है तो हमने सही इन्वेस्टमेंट करी है और मार्केट में ऐसी स्कीम भी चलती हैं जो निवेशकों के पैसे को पिछले 5 साल में केवल ही कर पाती हैं

5 साल में इस केमिकल स्टॉक ने 1 लाख को बनाया 26 लाख रुपए निवेशकों को मिला 2600% का रिटर्न

नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग तो 5 साल में पैसे को निवेश करके मात्र 2 गुना बनाना चाहते हैं उन्हें लगता है कि अगर हमारा पैसा डबल हो जाता है तो हमने सही इन्वेस्टमेंट करी है और मार्केट में ऐसी स्कीम भी चलती हैं जो निवेशकों के पैसे को पिछले 5 साल में केवल ही कर पाती हैं लेकिन हमें एक ऐसा केमिकल सेक्टर का स्टॉक देखने को मिला है जिसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 26 गुना का मुनाफा कमा कर दिया.

फिलहाल हम जिस केमिकल सेक्टर की कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वह कंपनी है Chemcrux Enterprises Ltd जिसकी लिस्टिंग मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर हुई है और इसी स्टॉक ने निवेशकों को अभी तक मल्टीबैगर रिटर्न्स पिछले 5 साल में बना कर दिए हैं

5 साल में मिला 2700 फीसदी का रिटर्न

आज से करीब 5 साल पहले इस कंपनी की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 31 मार्च 2017 को की गई थी तब इसके एक शेयर की कीमत ₹12 पर ट्रेड कर रहे थे और अभी देखेंगे तो यह स्टॉक ₹337 तक पहुंच गया है इन 5 साल की अवधि में देखेंगे तो कंपनी ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न देते हुए 2700 से अधिक के मुनाफे बना कर दिए हैं जिन्होंने भी मात्र 5 साल पहले इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया हुआ उनका पैसा 27 गुना अभी हो चुका होगा.


यह भी जरूर पढ़े

1. Old Coin Auction : ₹2 के सिक्के को बेचकर कमाए 5 लाख रुपये, देखें पूरी डिटेल्स कैसे और कहां बेचना होगा

2. JanDhan Scheme : जनधन खाता धारकों के लिए खुशखबरी सरकार देगी हर महीने ₹3000 सीधे बैंक खाते में


1 लाख रुपए बने 27 लाख रुपए

जब इसके 1 शेयर की कीमत 12 रुपये हुआ करती थी यानि कि साल 2017 में तब अगर किसी भी निवेशक ने इस केमिकल सेक्टर की कंपनी में केवल 1 लाख का भी निवेश कर दिया होता तो आज उसके पैसे 2700 फ़ीसदी के हिसाब से देखें तो 27 लाख रुपए बन चुके होते हैं यानी कि आपका पैसा 27 गुना हो चुका होता वहीं अगर आपने केवल 10 हजार रुपये भी इस कंपनी में साल 2017 में लगा दी होती तो अभी आपके पैसे 27 लाख रुपये हो गए होते.

1 साल में दिया 152 फ़ीसदी का रिटर्न

आज से तकरीबन 1 साल पहले यानी कि 11 अगस्त 2021 को इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर ₹134 हुआ करते थे जो आज बढ़कर ₹338 पर ट्रेड कर रही है अगर हम पिछले 1 साल की कुल रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को इस एक साल में 152 फ़ीसदी से अधिक के रिटर्न बना कर दिए हैं और यदि किसी ने इस कंपनी में आज से 1 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो अभी उसका पैसा 2.50 लाख हो चुका होता. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *