Sarkaripur desk, नई दिल्ली : काफी समय से ग्राहकों के बीच में 5G नेटवर्क आने की उम्मीद लगी हुई है जो कि अब पूरा होते हुए दिख रही है जिओ की तरफ से जिओ 5G लॉन्च होने के प्रयास पूरी तरह से पूरे होने वाले हैं और मार्केट में सबसे पहले 5G लाने वाला जियो ही होगा
लेकिन अभी तक देखे तो 5G की स्मार्टफोन काफी महंगे दाम पर ग्राहकों को मिल रहे थे जिसे हर कोई खरीद नहीं सकता ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों ने देखते हुए mid-range से लेकर सस्ते दामों तक के 5G स्मार्टफोन निकालना शुरू कर दी हैं जिसे हर कोई खरीद कर जिओ 5G का आनंद उठा सकें.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यहां यह भी होंगी कि अभी तक जितने भी स्मार्टफोन 5G में आए हैं उनमें से ज्यादातर हमें सभी फोन में केवल चार से पांच बैंड ही देखने को मिलते हैं लेकिन बताया जा रहा है कि जिन इस स्मार्टफोन में 11 से 12 बैंड का सपोर्ट होगा उन्हें पूरी तरह से 5G नेटवर्क काम करेगा.
Jio ने खरीदे ये 15 स्पेक्ट्रम
भारत में वैसे तो काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां है लेकिन अभी जो 5G में काफी तेजी से काम कर रही है वह अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ सबसे आगे 5G नेटवर्क को लाने में लगी हुई है. ऐसे में देखें तो जियो ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए काफी ज्यादा पैसा भी खर्च किया है और आपको बता दें कि जिन पांच स्पेक्ट्रम को रिलायंस जियो ने खरीदा है उनमें से 700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz और 26 GHz शामिल है. अगर इन स्पेक्ट्रम को मोबाइल की बैंड के हिसाब से देखें तो जिन 5G फोन में n28, n5, n3, n77 और N258 मौजूद होंगे उनमें 700 मेगाहर्ट्ज यानी कि 5G सर्विस मिलेगी.
फोन में 5G चलेगा या नहीं कैसे पता करें
अगर आप इस बात को जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं तो इसे जानने के लिए आपको साधारण तरीके से आप जिस कंपनी के मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं उनकी आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा और उसमें आप अपनी मोबाइल का मॉडल नंबर चेक करके पता कर सकते हैं कि आपके फोन में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं