नई दिल्ली : वैसे देखा जाए तो शेयर बाजार में आए दिन हमें कुछ ऐसे बेहतरीन स्टॉक मिल ही जाते हैं जो निवेशकों को लंबे समय में काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दिए हैं और आज ही हमें ऐसा एक स्टॉक और देखने को मिला है जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्ंस दिया है और कभी इस तक मात्र ₹11 के आसपास मिल रहा था जो आज बढ़कर के ₹904 के पार भी चला गया है और अभी देखेंगे तो यह ऑटो सेक्टर का स्टॉक अपने all-time हाई ट्रेड कर रहा है.
किस स्टॉक ने दिया शानदार रिटर्न
फिलहाल हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक के ऊपर चर्चा कर रहे हैं वह ऑटो सेक्टर से जुड़ा स्टॉक है और उस मल्टीविस्ता का नाम टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड एक समय था जब यह स्टॉक बहुत ही सस्ते दामों पर आपको मिल रहा था लेकिन आज यह स्टॉक ₹900 से अधिक के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों को मिला 7,975 फ़ीसदी का रिटर्न
देखे तो आज से तकरीबन 22 साल पहले यानी कि 4 अगस्त 2000 को इस स्टॉक के 1 शेयर की कीमत (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर केवल 11.20 पैसे थी जो अगले 22 साल में यानी कि 29 जुलाई 2022 को इसके एक शेयर की कीमत (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ₹904 को पार कर चुकी है और अगर हम इस लंबी अवधि में कुल रिटर्न को देखें तो कंपनी ने पिछले 22 साल में निवेशकों 7975 फ़ीसदी का मुनाफा कमा कर दिया है.
1 लाख का निवेश बना 79 लाख रुपए
अगर आज से 22 साल पहले यानी कि सन 2000 में किसी भी निवेशक ने टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता जब इसकी एक शेयर की कीमत केवल ₹11.20 पैसे थी तो आज उसका पैसा 7,975 फ़ीसदी मुनाफे के साथ 79 लाख 75 हजार रुपये हो चुका होता. इस बीच कंपनी के शेयरों में लगभग ₹893 का उछाल देखने को मिला है.