अगर आप लंबे समय से किसी ऐसे कारोबार की तलाश में थे जिस कारोबार को घर पर रहकर ही शुरू किया जा सकता है और वह फिर चाहे महिला हो या पुरुष सभी शुरू कर पाए तो आज आप लोगों के लिए एक ऐसा ही कारोबार लेकर आया हूं जिसे कोई भी घर बैठे आसानी से कर सकता है और इसे चाहे तो महिलाएं घर पर बैठे-बैठे भी कर सकती हैं जब भी उनके पास खाली समय होता है.
आपको बता दें कि अगर आपको सजावट का काम करना काफी पसंद है आप डेकोरेशन अच्छी तरीके से कर लेते हैं या आपको उसमें करने में मजा आता है तो आप इस नए कारोबार को घर बैठे शुरू कर सकते हैं और इसकी डिमांड भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा है जी हां हम बात कर रहे हैं गिफ्ट बास्केट बनाने की आज किसानों में काफी लोग गिफ्ट बास्केट खरीदना पसंद करते हैं ताकि किसी स्पेशल जगह गिफ्ट देना हो तो हम गिफ्ट बास्केट में रखकर उसे दें और आजकल तो इसका इस्तेमाल हर जगह हो रहा है वह फिर चाहे किसी का जन्मदिन है सालगिरह शादी समारोह या कोई दूसरा शुभ अवसर ऐसे में शहरी क्षेत्रों में यह परंपरा बहुत बढ़ती जा रही है और ऐसे में आपके पास मोटी कमाई करने का भी मौका है तो आप गिफ्ट बास्केट बनाने का कारोबार शुरू कर सकते हैं.
जानिए क्या होता है और कैसे बनाया जाए
सबसे पहले आपको बता दें कि गिफ्ट बास्केट किसे कहा जाता है तो आपने देखा होगा कि आज के समय में काफी लोग किसी भी गिफ्ट को एक टोकरी में रखकर देते हैं जिसे अच्छे तरीके से सजाया हुआ होता है तो इसी तो गई को अगर आप अच्छी तरीके से सजा सकते हैं और बाजार में उपलब्ध गिफ्ट बास्केट से आप बेहतर गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं तो आप इस बिजनेस से महीने के 40 से ₹50000 तक भी कमा सकते हैं अगर आप इस क्षेत्र में अच्छी तरीके से काम करते हैं और आजकल तो लोग गिफ्ट देना गिफ्ट बास्केट में ही रख कर पसंद कर रहे हैं और इसकी डिमांड आने वाले समय में और भी बढ़ेगी क्योंकि आज के समय में हर कोई बेहतर से बेहतर चीजें करने की सोच रहा है.
जानिए कैसे बनाया जाए
अगर आप गिफ्ट बॉस्केट बनाने का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरत होगी आपको कुछ मुख्य सामानों की जो कि इस प्रकार हैं जैसे कि रैपिंग पेपर, कलरिंग टेप, गोंद, कार्टन स्टैपलर्स, पेपर श्रेडर, मार्कर पेन, वायर कटर, कैंची, पतला तार, फैब्रिक पीस, स्टीकर, पैकेजिंग सामग्री, ज्वेलरी के पीस, सजावटी सामग्री, क्राफ्ट का सामान और लोकल आर्ट तो कुछ इस प्रकार के मुख्य सामानों की जरूरत होगी अगर आप गिफ्ट बास्केट का कारोबार शुरू करना चाहते हैं जो कि आपको आसानी से किसी भी नजदीकी बाजार में मिल जाएगा आप वहां से खरीद कर इस कारोबार को घर बैठे बनाकर और बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कहां बेचा जाए
अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इसे हम कहां भेज सकते हैं तो आप इसको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह सेल कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन इसे बेचना चाहते हैं तो आपको अपने किसी भी नजदीकी बाजार में जो होलसेल होते हैं उन्हें इसका सैंपल दिखाना है और उन्हें अगर आप का सैंपल पसंद आता है तो वह आपका सामान थोड़ा-थोड़ा करके पहले लेना शुरू करेंगे और जैसे ही आपके सामान की बिक्री बढ़ेगी वह आपको खुद अधिक से अधिक मात्रा में आर्डर देना शुरू कर देंगे
इसके अलावा अगर आप अपने नजदीकी बाजार में बेचने से हिचकी जा रहे हैं या आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह बेचना चाहते हैं तो ऑनलाइन बेचने के लिए आप फ्लिपकार्ट या फिर ऐमेज़ॉन पर अपना शेलर अकाउंट बनाकर और प्रोडक्ट को लिस्ट कर करके ऑनलाइन इसे बेच सकते हैं.